तुम बहुत अच्छे हो, विचार अच्छे है ,
इस उम्र में इतनी अच्छी और समझदार बातें कहाँ से कर लेते हो
जिंदगी में ठहराव जरुरी है, तुम भी ले लो
जिम्मेदार तो हो अच्छे से निभा लेते हो ये भी निभा लोगे,
ये पिछले कल की पंक्तियाँ है जो अनायास आज याद आई है ,
बात बस यूँ है की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
अब किसी दूसरे को इस पड़ाव पर ये बातें कोई बड़ी बात नहीं,
लेकिन अपनी जिंदगी ki डिक्शनरी में ये शब्द अभी तक आया ही नहीं
शायद छपा ही न हो,
अगर छपा भी हो तो मुझे वो पन्ना खोलना ही नहीं,
अब इन सब बातों को सोचकर पिछली रात नींद भी कहाँ आ पाई है ,
बात बस इतनी थी की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
मैं एक जिन्दा दिल और मुंहफट इंसान हूँ,
किसी बात से या काम से आज तक डरा नहीं,
सर झुका कर चलता हूँ लेकिन झुक कर चलना गवारा नहीं,
मेरा स्वभाव हाथ बंटाने से कभी पीछे हटा नहीं ,
इस Attitude के बाद भी पहली बार टाँगे कम्पकम्पाई है,
बात बस यूँ है की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
ये धागे कुछ पलों में ही बुने जा रहे थे,
लेकिन मुझे दोनों छोर धुमिल नजर आ रहे थे,
एक किनारा शायद उसने थाम लिया था,
मेरे बोलने से पहले रिश्ते रूपी उस धागे के तंतु उँगलियों से फिसल रहे थे,
शिक्षक आज भी मेरे उच्चारण की मिसालें देते फिर न जाने क्यों मेरी जुबान लड़खड़ाई है,
बात बस यूँ है की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
वो एक भोली लड़की कुछ बोली ही नहीं,
उसके मौन में भी एक शोर था जो मेने समझा ही नहीं,
शायद जदोजहद उसकी भी बहुत भारी होगी,
लेकिन मेरा आईना उसे कैसे दिखाता मैं,
क्यूंकि मेरा चैन उड़ाने वाली उसी की तरह कोई और Cutiepie है,
बात बस इतनी थी की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
पिछले कुछ घंटो से मैं बेचैन हूँ
लेकिन एक सच से लड़ने की तैयारी है
दिल में लड़कियों के लिए इज्जत और बढ़ आई है,
वैसे घबराने की बात नहीं है क्यूंकि मैं शादी नहीं कर रहा,
लेकिन इस बारे में सोचूंगा जरूर क्यूंकि अनुभवों की भीति में एक और परत चढ़ आई है,
बात बस यूँ है की मेरे कुछ अपनों ने मेरी शादी की बात चलाई है।
No comments:
Post a Comment