मण्डी को हिमाचल की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। क्यूंकि आज के आधुनिक युग में भी मंडी ने अपनी पहचान बना कर रखी है चाहे वो अपनी मंडयाली भाषा, रीती रिवाज, खान पान और संस्कृति। यदि खाने की बात आती है तो मंडयाली धाम का अपना अलग ही स्थान है।
यदि आप ढूंढ रहे मंडयाली धाम के बोटी जो पारम्परिक तथा आधुनिक दोनों प्रकार की धाम बनाने में पारंगत है आप कांटेक्ट कर सकते है।
घबराएं नहीं पूछताछ और खपत पता करना फ्री है।
No comments:
Post a Comment