नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेब पोर्टल में।
एक बार फिर लेकर से लेकर आ गया हूँ आपके लिए हिमाचल की ताज़ा तरीन नौकरी की भर्तियों की जानकारी। 
नोट :- कोई भी व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जायेगा। No Personal interview will be conducted.
शैक्षणिक योग्यता :-
आपने मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
यदि किसी प्रार्थी ने फिटर ट्रेड (Fitter Trade) ITI सटिफिकेट एक मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित कोर्स (Regular Course) किया हो तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी। ( इसका ये मतलब कतई नहीं की बीना आईटीआई वाले आवेदन नहीं कर सकते )
आप हिमाचल के स्थाई निवासी होने चाहिए।
सिलेक्शन(चयन) की प्रक्रिया:- 100 अंकों की चयन प्रणाली निम्न प्रकार से है
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड निगम(Himachal Pradesh State Electricity Board Limited) में जूनियर हेल्पर (Junior Helper-Power House-Hydro Mechanical) के 52 पदों पर Rs 7500/- रूपए मासिक के निश्चित संविदा पारिश्रमिक (Fixed Contractual Remuneration) पर रिक्तियों के लिए आवेदन माँगा है। (as per R&P rule)
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म दस्तावेजों सहित निम्न में से किसी भी एक कार्यालय में स्वयं जाकर या ईमेल द्वारा जमा करवा सकते है।
(मंडी, शिमला तथा धर्मशाला ) आवेदन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें।
आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 27-01-2019 सायं 5:00 बजे है लेकिन जिला लाहुल स्पीति, किन्नौर, पांगी और भरमौर ब्लॉक जिला चम्बा और डोडरा कवार जिला शिमला के अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि 07-02-2019 सायं 5:00 बजे है।
श्रेणीवार पदों का ब्यौरा:-
हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये।
हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे।


No comments:
Post a Comment