हिमाचल में जेल वार्डर के 146 पदों पर मांगे है आवेदन ये है नियम और शर्तें पढ़ें - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Saturday, December 22, 2018

हिमाचल में जेल वार्डर के 146 पदों पर मांगे है आवेदन ये है नियम और शर्तें पढ़ें


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वैब पोर्टल में।
हिमाचल के सेंकडो बेरोजगार लड़कियों के लिए एक सुनहरा मौका है नौकरी पाने का। दिनांक 06 दिसम्बर 2018 को Office of the Director General of Prisons & Correctional Services, Himachal Pradesh के द्वारा एक Recruitment Notice निकला गया जिसमें 132(Male) और 14(Female) के पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए।
ये आवेदन जेल वार्डर के पदों के लिए मांगे गए है।
यदि आप भी कुछ इस तरह की नौकरी करना चाहते है तो हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ें।
  •  जिलावार और श्रेणीवार पदों की संख्या:- 

  •  पात्रता:- 
    1.  जिस भी अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो:- 
    2.  हिमाचल का स्थाई निवासी हो:- 
    (ऊपरी और न्यूनतम आयु सीमा की कट ऑफ 01/01/2018 से ली जाएगी )
    20 दिसम्बर से लिंक Website पर शो हो गया है आप इस लिंक पर क्लिक करके भी लॉगिन कर सकते है और आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 20/01/2019 है।
  •  आवेदन शुल्क:- 
  •  सामान्य श्रेणी के लिए - 150/- 
  •  अन्य के लिए (SC/ST/OBC and IRDP)- 40/- 
  • आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे और चालान (चालान से शुल्क अदा करने के बाद ब्यौरा आप अपनी ID में भी चढ़ा दें ) से भी शुल्क अदा कर सकते है।
  •  भर्ती प्रक्रिया:- 
  • भर्ती प्रक्रिया धर्मशाला, मंडी और शिमला में क्षेत्र के आधार पर होगी:-
  •  योग्य अभ्यर्थियों को Physical Efficiency Test के लिए बुलाया जायेगा जो निम्न प्रकार से होगा :- 
  • Physical Efficiency Test पास करने के बाद Written Examination होगा। जिसका सिलेबस और पूरी जानकारी आपको इसी पोर्टल पर कुछ दिनों में मिल जायेगा।
    हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये।
    हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे।

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    Your Ad Spot