मोदी जी के Bodyguard के हाथ में पकडे इस ब्रीफ़केस का क्या है राज ? क्या ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस है - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Wednesday, January 30, 2019

मोदी जी के Bodyguard के हाथ में पकडे इस ब्रीफ़केस का क्या है राज ? क्या ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस है



मोदी जी के बॉडीगार्ड के हाथ में पकडे इस ब्रीफ़केस का क्या है राज ? क्या ये न्यूक्लियर ब्रीफकेस है


source-youtube


एक देश का प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक देश के लिए उसकी धुरी होता है। इसीलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी लिहाजा महत्वपूर्ण हो जाती है। जब बात भारत देश की आती है तो ये सुरक्षा और भी लाजिमी हो जाती है क्यूंकि भारत के संविधान के अनुसार हमारा कार्यकारी मुखिया प्रधानमंत्री ही है। और बात जब आती है नरेंद्र मोदी जी की तो सुरक्षा चार गुना ज्यादा जरूरी हो जाती है।
मोदी जी ने जब से जिम्मा संभाला है तब से ही चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और विरोधियों को चारों खाने चित किया है। इसीलिए विरोधियों और शरारती तत्वों या यूं कहें कि घुसपैठियों की नजर हमेशा से उन पर रही है।
आपने अधिकतर देखा होगा कि मोदी जी जहां भी जाते है एक सुरक्षा का घेरा उनके चारों ओर रहता है। उनके चारों ओर जो काले सूट में एक टीम रहती है उसमें दो लोगो के हाथ में आपके ब्रीफकेस नुमा अटैची सी रहती है।नहीं देखा तो नीचे देख लीजिए


आपकी नजर बहुतों बार इस पर पड़ी होगी लेकिन आपने कभी गौर नहीं किया। बहुत से दोस्तों को तो लगा होगा की इसमें मोदी जी का कुछ जरूरी सामान जैसे पान बीड़ी गुटका रखा होता होगा जैसा कि कुछ वक्त पहले तक मुझे लगता था।
अगर आप इस फोटो में ध्यान से देख पा रहे होंगे तो आपको मोदी की की सुरक्षा में जो ग्रुप काम करता है उसका नाम है S P G Special Protection Group इस ग्रुप में देश के सबसे चुस्त और प्रशिक्षित कमांडो होते है। उनमें से 2 बॉडीगार्ड के हाथ में ये ब्रीफ़केस होते है। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह आम है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) जिस ब्रीफकेस को थामे चलता है, वो न्यूक्लियर ब्रीफकेस है. जिसमें न्यूक्लियर बम का ट्रिगर है।


source internet

इस काले ब्रीफकेस पर शक के बादल मंडरा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही नरेंद्र मोदी बिना न्यूक्लियर ब्रीफकेस के किसी कार्यक्रम में नहीं जाते. सबूत के तौर पर 26 जनवरी को हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तस्वीरें दिखाई जाती हैं, जिनमें एसपीजी के लोग इस ब्रीफकेस को थामे दिखाई देते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है ये कोई न्यूक्लियर ब्रीफ़केस नहीं, अपितु एक पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड (Portable Bulletproof Shield) होती है। जब कोई हमला होता है या कोई विपदा का समय होता है उस वक़्त ये खोल दिया जाता है ये लगभग 6 फुट तक का होता है। ये प्रधानमंत्री जी की पर्सनल सुरक्षा के लिए होता है।

source internet

ये शील्ड किसी भी तरह के हमले से रक्षा कर सकते है। इसमें एक गुप्त जेब भी होती है जिसमें एक पिस्तौल रखी होती है। जो किसी भी तरह से सुरक्षा कर सकते है।


कुछ इस तरह से होती है प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा।


इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आप हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिये यदि आप इसी तरह के और अधिक जानकारी से परिपूर्ण ब्लॉग पढ़ने है तो हमे अपना विषय इस मेल पर भेजिए rajarisingdirect@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot