मौसम ने अभी बरसात आने के संकेत देने शुरू ही किये थे की पहाड़ों में हादसों की बोहनी हो गई। अब हादसों के लिए मौसम को जिम्मेदार ठहराना हमारा मकसद नहीं लेकिन पहाड़ों में बारिशों में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। वैसे हादसों की संख्या तो हर रोज दिन की शुरुआत में ही परोसे जाने वाले अख़बारों में कोई कम नहीं होती लेकिन जब बात एक हादसे की हो और संख्या पहाड़ी पर बसे एक गांव की जनसँख्या के बराबर।
जहाँ क्रिकेट विश्व कप में डेविड वार्नर ने बांग्लादेश की धुलाई कर शतक लगाया वहीँ कुल्लू की बंजार घाटी में एक दुर्घटना में मृतकों की संख्या अर्धशतक लगाने के करीब है।
हम बात कर रहे है बंजार घाटी में हुए एक सड़क हादसे की जिसने आज घाटी के लगभग 40 घरों में अँधेरा फैला दिया। मिली जानकारी के अनुसार आज दिन के तीसरे पहर बंजार से गाड़ा गुशैणी जाने वाली महावीर बस बंजार के निकट भियोट मोड़ पर लगभग 500 मीटर की गहरी खाई में समा गई। हादसे की भयावहता का अनुमान हम बस की स्थिति से लगा सकते है।
इस बस में लगभग 70-80 लोग सवार थे। कॉलेजों में प्रवेश के चलते ज्यादातर विद्यार्थी बस में मौजूद थे। बस की स्थिति खटारा के लगभग थी और छत पर सवार होने की भी बातें है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संवेदना जताई है और तुरंत डॉक्टर की टीम भेज दी ताकि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे लेकिन स्थिति ऐसी है कि घायल व्यक्ति लगभग न के बराबर है।
इस वक़्त घायलों के अच्छे स्वास्थय की दुआ और मृतकों के प्रति सवेंदनाओं के सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं। कृपा करके मृतकों के क्षित विक्षित शवों के फोटो शेयर न करें। हाथ जोड़कर विनंती है।
No comments:
Post a Comment