Breaking News :-
      पिछले 24 घंटों में तीसरे विश्व युद्ध की स्थिति बनते बनते रह गई
जी हाँ , आप बिलकुल सही पढ़ रहे है, चलो विस्तार से जानते है। बात है 3 जुलाई 2019 की, जहां (उत्तरी भारत) आज का दिन सबसे गर्म दिन की श्रेणी में आया, मानसून का इंतज़ार लोग बाहें खोल कर कर रहे थे। मानसून बुलाने के लिए जो सबसे (Through Proper Channel) सटीक रास्ता था, यानी अपनी भड़ास Facebook, Whats App तथा Instagram पर निकालना चाहे वो कोई शायरी हो या गर्मी को कोसना। लेकिन जब आप इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटोज और वीडियोस भी न भेज पा रहे हो तो दुःख और भी बढ़ जाता है। लेकिन ख़ुशी इस बात की है की 4 जुलाई की सुबह आते-आते सभी कुछ Normal हो गया अपने दुःख दर्द फोटो और वीडियोस में भेजना भी शुरू हो गया और मानसून भी आ गया।
अब आप भी सोच रहे होंगे की कहाँ की बात कहाँ जोड़ दी। अब आपको पूरा समझाते है
पिछले कल शाम के बाद फेसबुक, व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम जो की सोशल प्लेटफार्म है, में एक Bug आ गया। सरल भाषा में कहे कि तीनों अच्छे से काम नहीं कर पाए। निचे कुछ तस्वीरें आपको हम दिखाएंगे की किस तरह की प्रोबलम सामने आई।
यक़ीनन ये सब आपने भी महसूस किया होगा लेकिन फिर से अपने इंटरनेट को कोसा होगा (मेरी तरह)। Problem- इनमें से किसी भी प्लेटफार्म में फोटो शो नहीं हो रहे थे न ही वीडियोस।
अब कहने को तो ये छोटी सी बातें है लेकिन आज के परिवेश में यह स्थिति बन गई है कि चूल्हा जले न जले लेकिन इंटरनेट या यूँ कहे की उपरोक्त तीनों पर status/Story शेयर न किया तो खाना पचता नहीं। रात होते तक तो (मानसून का जिक्र हमने उत्तरी भारत का किया लेकिन ये समस्या पूरे विश्व भर में आई ) पूरी सोशल मीडिया comunity जाग गई ट्विटर पर लोग बोलने लगे। ये टॉपिक ट्रेंडिंग करने लगा। इसीलिए हमने इसे तीसरा विश्व युद्ध कहा क्यूंकि इसमें एक तरफ थी सारी सोशल मीडिया कम्युनिटी और दूसरी ओर 3 कम्पनीज।
बात तब बड़ी हो जाती है जब हम कहते है की तीसरे विश्व युद्ध में भी इतने लोग हिस्सा नहीं लेंगे जितनों ने यहां पर लिया।
वैसे इतना जरुरी हो गया है ये सब हमारी busy जिंदगी में भी। लेकिन अंत भला तो सब भला सुबह होते होते सब ठीक हो गया उत्तरी भारत में मानसून की दस्तक और ये तीनो प्लेटफार्म भी सही चल पड़े। इसके बाद आज सभी आराम से सोये और मेरी तरह ऑफिस में देरी से पहुंचे।
No comments:
Post a Comment