मंडी को वैसे तो छोटी काशी कहा जाता है लेकिन बावजूद इसके भी हमेशा या यूँ कहे कि हर साल बरसात में तबाही मच जाती है। हर साल की तरह इस साल भी आज यानि 18 अगस्त को पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आज सुकेती खड़ और ब्यास में भारी उफान था। जिस से काफी नुकसान हो गया कुछ गाड़ियां भी बह गई और कुछ मंदिरो में पानी घुस गया। मंजर ऐसा था की मंदिर यानी जो सबकी रक्षा करते है उनकी रक्षा भी हमको करनी पड़ रही थी। आप वीडियो में नजारा देख सकते है
बाकी ऐसे मंजर होते रहेंगे क्यूंकि दोष हमारा ही है। जब तक हम इन विषयों पर नहीं सोचेंगे तब तक हमको ये सहते ही रहना होगा।
No comments:
Post a Comment