हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी और सुकेती खड़ में बाढ़ से मंडी में कोहराम, हाई अलर्ट घोषित - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Sunday, August 18, 2019

हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी और सुकेती खड़ में बाढ़ से मंडी में कोहराम, हाई अलर्ट घोषित


मंडी को वैसे तो छोटी काशी कहा जाता है लेकिन बावजूद इसके भी हमेशा या यूँ कहे कि हर साल बरसात में तबाही मच जाती है। हर साल की तरह इस साल भी आज यानि 18 अगस्त को पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आज सुकेती खड़ और ब्यास में भारी उफान था। जिस से काफी नुकसान हो गया कुछ गाड़ियां भी बह गई और कुछ मंदिरो में पानी घुस गया। मंजर ऐसा था की मंदिर यानी जो सबकी रक्षा करते है उनकी रक्षा भी हमको करनी पड़ रही थी। आप वीडियो में नजारा देख सकते है



बाकी ऐसे मंजर होते रहेंगे क्यूंकि दोष हमारा ही है। जब तक हम इन विषयों पर नहीं सोचेंगे तब तक हमको ये सहते ही रहना होगा।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot