भले ही हम वर्ल्ड कप हार गए हो लेकिन हमारे इंडियन क्रिकेट के कोच को एक और आफ्टर retirment इनिंग खेलने का अवसर मिल गया है।
आज ही BCCI द्वारा एक समिति जिसके अध्यक्ष कपिल देव थे ने रवि शास्त्री को 2 सालों के tennure के लिए इंडिया क्रिकेट टीम के Head कोच के रूप में चुना है। इस दौड़ में और भी 5 लोग दौड़े थे लेकिन रवि शास्त्री शायद टीम के साथ जिम और प्रैक्टिस सेशन में खुद भी पसीना बहते होंगे इसीलिए शायद वो भी टीम की तरह फ़ीट थे और सबसे तेज दौड़े।
ये तो थी हमारी तफरी लेकिन हाँ बाकी लोगो की अपेक्षा उनको ज्यादा लोगो ने चाहा है और बन गए। आप ये वाला लेटर देख लो:-
ये तो थी हमारी तफरी लेकिन हाँ बाकी लोगो की अपेक्षा उनको ज्यादा लोगो ने चाहा है और बन गए। आप ये वाला लेटर देख लो:-
The CAC reappoints Mr Ravi Shastri as the Head Coach of the Indian Cricket Team. pic.twitter.com/vLqgkyj7I2
— BCCI (@BCCI) August 16, 2019
थोड़ा सा आपका टाइम और लेते है आपको बता देते है ये हुआ कैसे? एक क्रिकेट सलाहकार समिति बनी थे अध्यक्ष थे हमारे कपिल देव जी। बेचारे खुद तो कोच नहीं बन सके पछता रहे होंगे। अभी इस समिति ने 7 बजे से घोषणा की।
मुख्य कोच की दावेदारी में कुल छह नाम- रोबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का नाम था। सिमंस ने शुक्रवार को अपना नाम वापस ले लिया था।
कप्तान विराट कोहली ने खुलकर शास्त्री को दोबारा कोच बनाए जाने की वकालत की थी। उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर शास्त्री दोबारा कोच बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी।
शास्त्री जी का यदि ट्रैक रिकॉर्ड देखे तो काफी बेहतर रहा है। वो 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर रहे थे। 2017 में ज चैम्पियन ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दिया तो कोच बन गए।
बिना आंकड़ों के आप सोचेंगे की में गप्पे मार रहा हूँ खुद देख लो (Fact Check )
No comments:
Post a Comment