HRTC Driver Vacancy 176 पदों पर तुरंत करें आवेदन ये है नियम और शर्तें - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Sunday, January 20, 2019

HRTC Driver Vacancy 176 पदों पर तुरंत करें आवेदन ये है नियम और शर्तें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेब पोर्टल में थोड़े से लम्बे अंतराल के बाद आज फिर से आपके लिए लेकर आया हूँ नए विज्ञापन या यूँ कहे की नई नई भर्तियां समबन्धित जानकारी।

हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला 171003 ने अनुबंध आधार पर चालक के पदों हेतु हिमाचली बोनाफाइड आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये है। आपके बता दूँ की कुल 176 पदों पर आवेदन मांगे है।


  •  पदों का श्रेणीवार ब्यौरा निम्न प्रकार से है:-



  •  पदों के लिए शैक्षणिक एवं वांछित योग्यता :-


  • यह भी पढ़ें:- दसवीं बारहवीं पास के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली 18 रिक्तियाँ (Clerk,Steno,Driver or Peon)
    विभाग की पूरी नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें।
  •  आवेदन शुल्क:-
    • 200 रूपए डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ
     अंतिम तिथि 01 फरवरी 2019 तथा जनजातीय क्षेत्रों के लिए 11 फरवरी 2019 है।
  •  अन्य जरुरी जानकारी
    •  आवेदक के पास भारी वाहन का लाइसेंस तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना चाहिए।
    •  आवेदक की आयु 01 जनवरी 2019 को 18 से 45 वर्ष के बिच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूत होगी।
    •  आवेदक का कद 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
    •  आवेदक के पास हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
    •  आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
    •  जब आवेदक का चयन हो जाता है तो उसकी अंतिम नियुक्ति मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल फिटनेस होने पर ही दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें:- प्रदेश सचिवालय Secretariat में दिव्यांग (विशेष) व्यक्तियों के लिए Clerk की भर्ती - ये है अंतिम तिथि ......
  •  कैसे करें आवेदन
    • आवेदन फॉर्म Application Form यहां से डाउनलोड करें।
    •  आवेदक को आवेदन फॉर्म भरकर II आवेदन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें II 200 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ प्रक्रिया शुल्क के रूप में जो कि सम्बंधित मंडलीय/उप मंडलीय/क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय मान्य होगा।

  •  प्रार्थना पत्र के साथ निम्न दस्तावेज जरूर भेजें (अपने आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल या घर का नंबर लिखना न भूले )
    •   शैक्षणिक योग्यता दसवीं व उससे अधिक
    •   जाति प्रमाण पत्र
    •   ड्राईविंग लाईसैन्स की छाया प्रति
    •   हिमाचली बोनाॅफाइड प्रमाण पत्र
    •   डिमान्ड ड्राफ्ट/आईपीओ
    •   चरित्र प्रमाण पत्र
    •   आयु सम्बधित प्रमाण पत्र
    •   अन्य प्रमाण पत्र जो पद के लिए उपयुक्त हों
    आवेदन फॉर्म Application Form यहां से डाउनलोड करें।
  •  अच्छी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को निम्न में से किसी भी कार्यालय में अंतिम तिथि से पहले जमा करवा दें।

  • सिलेबस तथा पेपर से सम्बंधित जानकारी इसी वेब पोर्टल पर कुछ समय बाद मिलेगी

    यह भी पढ़ें:- मेरा गाँव-एक सूंदर वर्णन सपना शर्मा की कलम से
    हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये। You can contact on rajarisingdirect@gmail.com हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे। Bye Bye

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    Your Ad Spot