नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारे इस वेब पोर्टल में। आप सभी का धन्यवाद् कि आप अपना सहयोग हमें दे रहे है। निवेदन रहेगा कि हमें सुझाव देते रहिएगा जिस से हम और ज्यादा सुधार कर सकें।
इस बार जो रोजगार समाचार लेकर आया हूँ वो है दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए। अगर आप OH (Orthopedically Handicapped), VI (Visually Impaired) or HI (Hearing Impaired) हो तो आपके लिए है खुशखबरी। दिनांक 4 जनवरी 2019 को सचिवालय प्रशासन विभाग हि० प्र० Department of Secretariat Administration ने 6 क्लर्क के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है।
आवेदन की अंतिम तिथि 25-01-2019 तथा पिछड़े क्षेत्रों के लिये 31-01-2019 है।
- प्रार्थी हिमाचल का निवासी हो।
- प्रार्थी की उम्र (1 जनवरी 2016 को ) 18 से 45 के बिच हो (विशेष व्यक्तियों के लिए पांच वर्ष के छूट अधिकतम आयु में दी जाएगी )
- प्रार्थी के पास 40 % स्थायी अपंगता प्रमाण पत्र (40% permanent disability certificate) हो। जो एक सक्षम मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया हो।
- प्रार्थी 10+2 या इसके समकक्ष किसी प्रमाणित बोर्ड से उत्तीर्ण हुआ हो।
- प्रार्थी की टाइपिंग स्पीड न्यूनतम अंग्रेजी की 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी की 25 शब्द मिनट होनी चाहिए।
- प्रार्थी को कंप्यूटर में Word Processing के जानकारी हो।
यह भी पढ़ें:-
दसवीं बारहवीं पास के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली 18 रिक्तियाँ (Clerk,Steno,Driver or Peon)
नौकरी का स्थान सचिवालय हिमाचल प्रदेश शिमला 171002
अपना आवेदन पत्र आप स्वयं पूरा भरने के पश्चात् निम्न पते पर रजिस्ट्री डाक से भेजे
The Deputy Secretary (SA) to the
Government of Himachal Pradesh
Room No. 407(Armsdale Building)
H.P. Secretariat, Shimla-2
Government of Himachal Pradesh
Room No. 407(Armsdale Building)
H.P. Secretariat, Shimla-2
यह भी पढ़ें:-
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड निगम में जूनियर हेल्पर के लिए आवेदन करें
आपका न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपकी मेरिट बनेगी। और टाइपिंग के लिए बुलाया जायेगा। as mentioned here For more information click here for official notification
सिलेबस तथा पेपर से सम्बंधित जानकारी इसी वेब पोर्टल पर कुछ समय बाद मिलेगी हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये। You can contact on rajarisingdirect@gmail.com हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे।
good
ReplyDelete