National Health Mission राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन में 22 पदों पर आवेदन। सैलरी 50000 तक Medical Officer, Driver, Senior Treatment Supervisor, Accountant, ASHA Coordinator, Distt. or State Consultant and many more - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Thursday, February 21, 2019

National Health Mission राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन में 22 पदों पर आवेदन। सैलरी 50000 तक Medical Officer, Driver, Senior Treatment Supervisor, Accountant, ASHA Coordinator, Distt. or State Consultant and many more

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारे इस वेब पोर्टल में। यहां पर आप एग्जाम संबंधी आवेदन समय-समय पर देखते हैं और साथ ही साथ हम आपको देते हैं कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी या कुछ हाल ही में घटित हुई अमेजिंग स्टोरीज। इसी तरह सुझाव देते रहिएगा यदि आपके कुछ सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताइए।
आज के रोजगार समाचार में आपको जो जानकारी लेकर आए हैं वह है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश की ओर से।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी नेशनल हेल्थ मिशन हिमाचल प्रदेश राज्य के विभिन्न विभिन्न स्वस्थ संस्थानों के लिए 22 विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती अनुबंध आधार पर यानि कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर 1 साल के लिए होगी लेकिन कार्य की संतुष्टि होने पर आगे एक्सटेंशन दी जाएगी। इसके अन्तर्गत आप 10 अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
नोट:- यदि आपने Advertisement Reference No. 0001/2019 दिनांक 10 जनवरी 2019 के अंतर्गत अप्लाई किया है तो आप इस ब्लॉग को नजरअंदाज कर सकते हैं।
  •  इसके अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2019 समय 5:00 बजे तक है।
  •  आवेदक हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  •  पदों की संख्या, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तथा वेतन का ब्यौरा निम्न है-
  • किसी भी पद पर आवेदन के लिए आप post के आगे लिखे Click here for apply>>>पर क्लिक करें।


    1.  Medical Officer Dental- 01 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:- डेंटल सर्जरी में स्नातक होना आवश्यक है तथा हिमाचल स्टेट डेंटल काउंसिल में दर्ज नाम होना चाहिए। 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
    वेतन:-  26250/-प्रतिमाह
    2.  Driver (RNTCP)- 02 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:- हाई स्कूल का सर्टिफिकेट तथा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस लाइट मोटर व्हीकल। हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस वाले प्रार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। रोजाना की छोटी रिपेयर ड्राइवर को स्वयं आनी चाहिए।
    वेतन:-  8700/-प्रतिमाह
    3.  Senior Treatment Supervisor- 03 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:- कोई भी स्नातक डिग्री या मान्यता प्राप्त सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स होना चाहिए। सर्टिफिकेट कोर्स कंप्यूटर ऑपरेशन कम से कम 2 माह का होना चाहिए। परमानेंट दो पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन को चलाना आना आवश्यक है।
    वेतन:-  15000/-प्रतिमाह

    यह भी पढ़ें:- दसवीं पास के लिए नियमित/रेगुलर आधार पर 9 पदों पर करें आवेदन। जिला कोर्ट सोलन में. . .


    4.  Sr. Tubeclosis Laboratory Supervisor- 01 पद     Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  कोई भी स्नातक डिग्री तथा डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी इसके बराबर की कोई भी डिग्री। कंप्यूटर ऑपरेशन का सर्टिफिकेट कोर्स कम से कम 2 माह का तथा परमानेंट दो पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस और दोपहिया वाहन को चलाना आना आवश्यक है।
    वेतन:-  15000/-प्रतिमाह
    5.  Accountant- 06 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  स्नातक डिग्री इन कॉमर्स या एमबीए इन फाइनेंस। यदि प्रार्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त सोसायटी या संस्थान से ऑडिट में कोई काम किया हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। 2 साल का अनुभव जिसमें अकाउंट्स को मेंटेन करना और डबल एंट्री सिस्टम काम किया हो।
    वेतन:-  11000/-प्रतिमाह
    6.  ASHA Coordinator- 02 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  प्रार्थी को स्नातक की डिग्री किसी भी ट्रेन में साथ में पीजीडीसीए या 1 साल का कंप्यूटर कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना आवश्यक है।
    वेतन:-  12000/-प्रतिमाह
    7.  Laboratory Technician- 01 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  10 + 2 इन साइंस साथ में डिप्लोमा या डिग्री in DLMT
    वेतन:-  10000/-प्रतिमाह
    8.  State Consultant- 01 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  MBBS/BAMS/BDS की डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या MHA/MPH/MBA (in hospital management) संबंधित फील्ड में 3 साल का अनुभव आवश्यक है।
    वेतन:-  50000/-प्रतिमाह
    9.  District Consultant- 01 पद         Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  MBBS/BAMS/BDS की डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या MHA/MPH/MBA (in hospital management) संबंधित फील्ड में 1 साल का अनुभव आवश्यक है। कंप्यूटर और लैपटॉप में एमएस वर्ड के साथ काम कर सके।
    वेतन:-  40000/-प्रतिमाह
    10.  District Admin Assistant- 02 पद          Click Here For Apply>>>>>>
    शैक्षणिक योग्यता:-  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। पीजीडीसीए मान्यता प्राप्त संस्थान से तथा 1 साल का अनुभव किसी भी स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम में काम किया हो।
    वेतन:-  12000/-प्रतिमाह
  •  नियुक्ति प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी लिखित परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र मंडी शिमला तथा धर्मशाला होंगे।
  • Official Notification
    हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये। You can contact on rajarisingdirect@gmail.com हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे।

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    Your Ad Spot