सरकारी नौकरी :- हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला Class -I और Class -II के 79 पदों पर आवेदन करें 13 मार्च तक - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Sunday, March 3, 2019

सरकारी नौकरी :- हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला Class -I और Class -II के 79 पदों पर आवेदन करें 13 मार्च तक

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारे इस वेब पोर्टल में। यहां पर आप एग्जाम संबंधी आवेदन समय-समय पर देखते हैं और साथ ही साथ हम आपको देते हैं कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी या कुछ हाल ही में घटित हुई अमेजिंग स्टोरीज। इसी तरह सुझाव देते रहिएगा यदि आपके कुछ सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताइए।
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन शिमला द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2019 विज्ञापन द्वारा विभिन्न विभागों के 79 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। जो कमीशन की वेबसाइट से ऑनलाइन आधार पर भरे जायेंगे। इन पदों में ग्रेड 1 और ग्रेड II के पद है।
 आवेदन की अंतिम तारिख 13 मार्च 2019 है।
click here for apply online
  •  पदों का ब्यौरा तथा न्यूनतम योग्यता व वेतन निचे दर्शाये अनुसार होगी:-
  •  विभाग का नाम:-HP State Pollution Control Board Under The Department of Environment Science and Technology
    1. Assistant Environmental Engineer-Class-1 (contract basis)-9 पद
    वेतन:-15600 से 39100 प्लस 5400 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-45 साल से कम
    शैक्षणिक योग्यता:- प्रथम श्रेणी में स्नातक की डिग्री Chemical Environmental/ Civil Industrial/ Mechanical
    2. Senior Scientific Officer-Class-1 (contract basis)-1 पद
    वेतन:-15600 से 39100 प्लस 7600 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री जो एनवायरमेंटल साइंस/केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी साथ में स्नातक डिग्री जो बेसिक साइंस की हो। 10 साल का अनुभव पोलूशन कंट्रोल में रिपीटेड इंस्टिट्यूशन से।
    3. Scientific Officer-Class-1 (contract basis)-4 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 5400 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय या संस्थान से प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री जो केमिस्ट्री/एनवायरमेंटल साइंस/माइक्रोबायोलॉजी साथ में स्नातक बेसिक साइंस में एक रेगुलर स्टूडेंट की तरह की हो या स्नातक डिग्री जो केमिकल इंजीनियरिंग या बायो केमिकल इंजीनियरिंग में हो।
    4. Assistant Law Officer-Class-II (contract basis)-2 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 4200 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातक डिग्री जो कानून यानी Law के साथ 3 साल का अनुभव as a वकील यानी Advocate
    5. Junior Scientific Officer-Class-II (contract basis)-9 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 4200 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रथम श्रेणी में M.Sc यानी मास्टर इन साइंस डिग्री जो एनवायरमेंटल साइंस/केमिस्ट्री/माइक्रोलॉजी साथ में स्नातक डिग्री जो बेसिक साइंस में एक रेगुलर स्टूडेंट की तरह होनी चाहिए।
     विभाग का नाम:-HP State Civil Supplies Corporation Ltd. under the Department of Food Civil Supplies and Consumer Affairs
    6. Assistant Manager (Legal)-Class-II (contract basis)-1 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 4400 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातकोत्तर in Law (LLM) with specialization in Corporate Law or कानून में स्नातक साथ में 3 साल की प्रैक्टिस हाई कोर्ट या डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साथ में इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स एंड कांट्रैक्ट केसेस किसी भी कोर्ट या किसी ऑफिस में इन सब में काम करने का अनुभव।
    7. Assistant Computer Programmer-Class-II (contract basis)-1 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 4200 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- अभ्यर्थी के पास स्नातक डिग्री जो कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की विशेषता या M.C.A किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।
    8. Assistant Area Manager/Assistant Procurement Officer-Class-I (contract basis)-1 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 5000 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातक साथ में 5 साल का अनुभव जो प्रोक्योरमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन, पर्सनल मैटर और मेंटेनेंस ऑफ एकाउंट्स ऑफ कमर्शियल कंसर्न या एमबीए साथ में 2 साल का अनुभव जो कमर्शियल कंसर्न में हो। जिस व्यक्ति के पास MCA/BIT कंप्यूटर की डिग्री हो उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
     विभाग का नाम:-HP Power Transmission Corporation Ltd under the Department of MPP and Power, HP.
    9. Executive Health Safety and Environmental (HSE)-Class-I E2 Level (contract basis)-1 पद
    वेतन:-16650 से 39100 प्लस 5800 ग्रेड
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- B.Tech या एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग/ एनवायरमेंटल साइंस/BE विद 1 साल का पीजी डिप्लोमा जो एनवायरमेंटल का हो किसी भी यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय से 55% अंक सामान्य श्रेणी के लिए तथा 50% अंक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और आंतरिक अभ्यर्थियों* के लिए।
    *नोट:- जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश सरकार के पावर सेक्टर यूटिलिटीज में काम करते हैं उन्हें आंतरिक अभ्यर्थी माना जाएगा।
    10. Executive (P&A)-Class-I E2 Level (contract basis)-1 पद
    वेतन:-16650 से 39100 प्लस 5800 ग्रेड
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातक साथ में एमबीए एमएसडब्ल्यू या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा जिसमें विशेषता पर्सनल और एचआर या या इसके समानांतर कोई भी योग्यता जो 55% अंकों के साथ सामान्य श्रेणी तथा 50% अंकों के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा आंतरिक अभ्यर्थियों* के लिए।
    Note:-as per clarification received from the government only full time degree PGDM from IIM will be treated as equivalent to essential qualification.
    *नोट:- जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश सरकार के पावर सेक्टर यूटिलिटीज में काम करते हैं उन्हें आंतरिक अभ्यर्थी माना जाएगा।
    11. Executive (LAW)-Class-I E2 Level (contract basis)-1 पद
    वेतन:-16650 से 39100 प्लस 5800 ग्रेड
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातक डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थान से जो कानून यानी LAW में हो 55% अंकों के साथ सामान्य श्रेणी तथा 50% अंकों के साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा आंतरिक अभ्यर्थियों* के लिए।
    *नोट:- जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश सरकार के पावर सेक्टर यूटिलिटीज में काम करते हैं उन्हें आंतरिक अभ्यर्थी माना जाएगा।
    12. Assistant Engineer (Electrical)-Class-I E2 Level (contract basis)-46 पद
    वेतन:-16650 से 39100 प्लस 5800 ग्रेड
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री 55% अंक अनुसूचित जाति जनजाति और अंतरिम अभ्यर्थियों* के लिए तथा 60% अन्य के लिए के साथ पास होनी चाहिए। AMIE shall be recognised qualification for internal candidates who were enrolled with institutions having permanent recognitions upto 30 5 2013 note candidates working in power sector utilities of HP government will be considered as internal candidates
    *नोट:- जो अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश सरकार के पावर सेक्टर यूटिलिटीज में काम करते हैं उन्हें आंतरिक अभ्यर्थी माना जाएगा।
     विभाग का नाम:- Department of Information and Public Relation Himachal Pradesh.
    13. District Public Relation Officer-Class-I Gazetted (contract basis)-2 पद
    वेतन:-10300 से 34800 प्लस 5400 ग्रेड पे
    आयु सीमा:-18 से 45 साल के मध्य
    शैक्षणिक योग्यता:- स्नातक डिग्री जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन या स्नातक डिग्री पब्लिक रिलेशन या स्नातक डिग्री पब्लिक रिलेशन एंड एडवरटाइजिंग किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से। या Post graduate degree diploma in journalism and mass communication or post graduate degree diploma in public relation or post graduate degree diploma in public relations and advertising from a recognized university. 3 साल का अनुभव जो पब्लिक रिलेशन, जनरलिज्म, मास कम्युनिकेशन किसी भी सरकारी विभाग निजी विभाग और समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया या कोई भी ऑर्गेनाइजेशंस से।
  •  आवेदन शुल्क:-
  •  सामान्य श्रेणी - 400
  •  BPL of Gen.,SC,OBC,ST -100
  •  SC,OBC,ST of HP - 100
  •  Ex-Servicemen of H.P.- NO Fees
  • आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से शुल्क अदा कर सकते है।
    आपको कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 13 मार्च 2019 से पहले ऑनलाइन अपना आवेदन करना होगा Official Notification Click Here
    कोई भी समस्या आपको आती हो तो कमेंट करें या rajarisingdirect@gmail.com पर लिखें।

    सिलेबस तथा पेपर से सम्बंधित जानकारी इसी वेब पोर्टल पर कुछ समय बाद मिलेगी
    हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्। अगर ये जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अधिक जानकारी व शिकायत comment में जरूर बताये। You can contact on rajarisingdirect@gmail.com हम आपके लिए ऐसे ही और लाभदायक ब्लॉग लेकर आते रहेंगे।

    No comments:

    Post a Comment

    Post Top Ad

    Your Ad Spot