मैं जल्द क्रिकेट फील्ड पर लौटूंगा - श्रीसंत, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा दायर याचिका में - Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Keep Social Distance

Sunday, March 17, 2019

मैं जल्द क्रिकेट फील्ड पर लौटूंगा - श्रीसंत, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा दायर याचिका में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारे इस वेब पोर्टल में। यहां पर आप एग्जाम संबंधी आवेदन समय-समय पर देखते हैं और साथ ही साथ हम आपको देते हैं कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी या कुछ हाल ही में घटित हुई अमेजिंग स्टोरीज। इसी तरह सुझाव देते रहिएगा यदि आपके कुछ सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताइए।

किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उस से मिलाने में लग जाती है।

ॐ शांति ॐ फिल्म का शाहरुख़ खान साहब द्वारा बोला गया यह डायलॉग सही बैठता है इस खिलाडी पर।

एक ऐसा तेज गेंदबाज जिसने क्रिकेट को भगवान की तरह सीने से लगाए रखा चाहे रास्ते में जितने भी रोड आये हो। हम बात कर रहे है 2013 आई पी एल स्पॉट फिक्सिंग मामले में फसे भारत के लिए 90 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 169 विकेट लेने वाले संतकुमारन श्रीसंत की। वर्ष 2013 के आईपीएल में श्री का 2 अन्य खिलाडियों सहित स्पॉट फिक्सिंग के मामले में नाम आया था। इन पर आरोप थे की बुकी के साथ इन्होने पर ओवर 14 Run देने के लिए 90 लाख की बात की थी। कुछ फोटो भी वायरल हुए थे जिसमें आरोप थे की वे ग्राउंड से भी बुकी को तौलिया दिखाकर ईशारा कर रहे थे।


गौरतलब है की पुलिस जाँच में इन्हे क्लीनचिट मिल गई थी लेकिन BCCI ने इन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया दिया था। जिस कारण श्री को क्रिकेट छोड़ना पड़ा लेकिन उनके दिल में जो क्रिकेट के लिए जुनून था वो कम नहीं हुआ। उन्होंने वो ही होंसला रखा जो ग्राउंड में उनका Aggression देखते ही बनता था।
उन्होंने हिम्मत नहीं हारी उन्होंने अपनी बॉडी पर काम किया। फिल्मों में काम किया टेलीविजिन किया। लेकिन साथ ही साथ वो क्रिकेट को भी नहीं भूले थे। बहुत मुश्किल है किसी खिलाडी को, जो कि दिन के 8 से 10 घंटे तक मैदान में रहता था, उसको 6 लम्बे साल तक उसे मैदान में घुसने भी न दिया जाए। उन्होंने पिछले साल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस भी किया और वो रनर उप रहे पूरे 100 दिन उस घर में भी कोई दिन नहीं बिता जब उन्होंने क्रिकेट की बात नहीं की।
यही होता है हिम्मते मर्दा मदद-ए-खुदा

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके तहत आज फैसला श्रीशांत के हक़ में आया है। कोर्ट ने भी माना कि उम्रभर का प्रतिबन्ध ठीक नहीं उन्होंने BCCI को 3 महीने में फिर से उनकी सजा पर विचार करने को कहा व उनका पक्ष भी सुने। इसके बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सभी चाहने वालों का धन्यवाद भी किया।
हम तो यही कहेंगे कि आप जल्दी से जल्दी वापिस आओ और देश के लिए फिर से खेलो। बहुत शुभकामनाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot