कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है,
ऐसा लग रहा है जैसे स्वतंत्रता दिवस आने वाला है।
सन 47 के 15 अगस्त को जब हमें आजादी मिली थी,
बहुतों को तो कीमत इसकी जान से देनी पड़ी थी,
कुछ पल याद कर लो उन्हें उनकी शहीदी का दिन आने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
आजादी चाहे किसी की भी हो आसानी से कहां आती है,
ना जाने कितने सुरमाओं की जान तक चली जाती है,
उन सभी के पद चिन्हों को चूमने का दिन आने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
धीरे-धीरे एक-एक कर साल बीतते जा रहे,
भूलकर शिक्षा उन आदर्शों की हम किस ओर जा रहे,
इसी राह पर चलते चलते एक दिन अंधेरा छाने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
71 साल से आजाद है हम पहचान जैसे विलुप्त हुई,
बाकी देशों की तरक्की आसमा को छूने लगी,
हारे नहीं है हम भारतवासी एक दिन आसमान छूने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
हम नाम के आजाद हो गए सोच अभी भी गुलाम है,
आज हम को लूटते अपने ही बड़े-बड़े नाम है,
इन लुटेरों को बाहर भगाओ ये संदेश फैलने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
कुछ शासन ने हमको लूटा कुछ प्रशासन ने दबाया है,
कुछ देशभक्त जांबाजों ने इन्हें पल-पल सबक सिखाया है,
अब 1/125 करोड़ इन्हे सबक सीखाने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
देश के युवा हर तरफ बेरोजगारी देख रहे,
रोजगार ना मिल रहा तो नशे की मार झेल रहे,
नौकरी में रिश्वतखोरी, बेईमानी और राजनीति का ही बोलबाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
नारी कि यहां इज्जत नहीं रोज खिलवाड़ होते हैं,
ऐसी सुर्ख़ियों से समाचार पत्र रोज भरे होते हैं,
कोई और नहीं जिम्मेवार इस देश का हर एक रहने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
किसानों को फसलों का मूल्य नहीं मिलता मजदूर को उसका वेतन,
फिर भी उनके लाडले सीमा पर बचा रहे हमारा वतन,
इन बहादुर सैनिकों को झुककर सलाम करने का दिन आने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
विदेशों के लोग विकसित होकर अविष्कारों के आयाम छू रहे,
हम लोग आंतरिक जाति धर्म और अलगाववाद से जूझ रहे,
सभी को तिरंगे के नीचे बैठ कर वैर भाव भुला देने का दिन आने वाला है।
कुछ दिनों से चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक है,
ऐसा लग रहा है जैसे 15 अगस्त आने वाला है।
इन समस्याओं से आहत होकर मेरे देश में अभी भी जान बाकी है,
सबसे ऊपर आने के लिए हमें चंद लम्हे ही काफी है,
अब देश का नागरिक हर रोज स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है,
विश्वास "Raj" कि हमारा स्वर्णिम युग आने वाला है,
जल्दी हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बनने वाला है,
फिर 1 दिन नहीं हर दिन चारों तरफ तिरंगे की ही रौनक होगी ऐसा लगेगा जैसे 15 अगस्त हर रोज आने वाला है।।
बहुत ख़ूब👌🏻🇮🇳
ReplyDelete