दिवाली साल में एक बार आती है तो जाहिर सी बात है लोगों की उत्सुकता भी इस त्यौहार को लेकर काफी अधिक रहती है। लोग पिछले कई दिनों से खरीदारी शुरू कर देते है। बहुत से ब्रांड छूट के ऑफर लेकर आते है। दुकानों में सेल लगाई जाती है और लोग शुभ भी मानते है खरीददारी करना।
अगर आप भी कमाना चाहते है simple से स्टैप करके कुछ अमाउंट तो पढ़िए पूरा आर्टिकल।
गूगल पे (Google Pay) आज डिजिटल बैंकिंग या पेमेंट में न० 1 एप्प बना हुआ है।
Download from this link and get 51/- https://g.co/payinvite/M59qS
दिवाली पर गूगल पे ने भी रेफर ऑफर शुरू किया है जिसमे आप यदि अपने दोस्त को रेफर करते है तो आपको 180/- तथा आपके दोस्त को 51/- मिलेंगे। दूसरा ऑफर है दिवाली का यदि आप 5 दिवाली आइटम इकठा करते है तो आपको 251/- कैशबैक तथा आपको एक कूपन 1 लाख तक का मिलेगा।
मिलेंगे कैसे ये :-
आपको बस करना इतना है कि इस लिंक पर क्लिक करके एप्प डाउनलोड कर लेना है।https://g.co/payinvite/M59qS
उसके बाद आपके फ़ोन में लगी हुई उस सिम का नंबर enter करना है जो किसी भी बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
फिर आपको आया हुआ One Time Passsord (OTP) डालना है और आपसे गूगल पिन या पैटर्न सेट करने को कहेगा आपको कोई 4 अक्षर वाला पिन सेट कर लेना है (2 बार डालना पड़ेगा)
आपका अकाउंट बन गया है।आप फोटोज में देख सकते है।


अब Left साइड top में Add Account पर क्लिक करना है (फोटो में दिखाए अनुसार) और अपना बैंक सर्च करके सेलेक्ट कर लेना है (उस बैंक का जिसमें आपका शुरू में दिया हुआ नंबर रजिस्टर्ड है ).
आपके नंबर से एक sms जायेगा और अकाउंट आपको सामने दिख जायेगा(लास्ट 4 डिजिट)। उस पर क्लिक करके आपको Set UPI PIn आएगा।
आपको क्लिक कर लेना है फिर आपसे उस बैंक के एटीएम कार्ड के लास्ट 6 अक्षर पूछेगा (डरिये नहीं ये सब सुरक्षित है और भारत सरकार तथा RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है ) आपको 6 अक्षर तथा Expiry Date डालनी है।
https://g.co/payinvite/M59qS
फिर आगे जाकर आपको एक One Time Passsord (OTP) डालना है साथ में निचे 6 अक्षर का UPI पिन दाल देना है। ये पिन आपका Transaction पिन कोड होगा। और सबमिट करके आपका अकाउंट बन जायेगा।
अब आपको किसी को भी एक पेमेंट करनी है आपको 51/- सीधा आपके बैंक अकौऊंट में चले जायेंगे।
अब आप अपने ऑफर वाले ऑप्शन में चले जाइये वहाँ पर Refer To friend में जाकर whats app या किसी और माध्यम से अपने दोस्तों को भेजो जब वो भी पूरा प्रोसेस करेंगे तो आपको सीधा 180/- मिल जायेंगे। ये ऑफर सिर्फ दिवाली के आस पास तक ही है।
साथ में आप ऑफर के सामने दिए पर क्लिक करके 1 लाख तक का कूपन जीत सकते है
No comments:
Post a Comment